बैतूल 22 नवम्बर, 2023 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 29 फरवरी 2024 तक सांस (एसएएएनएस) सोशल अवेयरनेस एण्ड एक्शन टू न्यूट्रलाइज्ड न्यूमोनिया सक्सेसफुली) अभियान का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि अभियान के अंतर्गत निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों की समय पर पहचान कर प्रारंभिक उपचार, उचित स्वास्थ्य संस्था में रैफर तथा निमोनिया के संबंध में जन जागरूकता के माध्यम से बाल मृत्यु दर में कमी लाई जाएगी। उन्होंने बताया 5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु का सबसे अधिक कारण निमोनिया संक्रमण है। निमोनिया के प्रकरण मुख्यत: सर्दी एवं वर्षा ऋतु, अधिक प्रदूषण, धुंआ, स्लम एरिया वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक होने की संभावना होती है। जिन बच्चों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है या जो बच्चे कुपोषित हैं उन्हें निमोनिया होने की संभावना रहती है। इन बच्चों को शीघ्र स्तनपान उपलब्धता, पूरक आहार, विटामिन ए की खुराक, साफ-सफाई, साबुन एवं पानी से हाथ धोना, घरेलू वायु प्रदूषण को कम करने संबंधी उपाय अपनाकर एवं इस संबंध में जनसमुदाय को जागरूक कर निमोनिया को कम किया जा सकता है। सांस अभियान संबंधित समस्त गतिविधियां सम्पादित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। सांस अभियान का उद्देश्य समुदाय में निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में समुदाय एवं संस्था स्तर पर संभावित निमोनिया के प्रकरणों की सही समय पर पहचान, उपचार एवं आवश्यकता पडऩे पर उचित संस्था में रैफरल, गंभीर निमोनिया प्रकरणों के उपचार हेतु स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ़ करना एवं समुदाय में निमोनिया के प्रति कुरीतियों एवं अंधविश्वास में कमी लाना, सामाजिक जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
