पिंक बूथ, युवा, आदर्श, दिव्यांग, मिक्स बूथ रहेंगे आकर्षण का केंद्र बैतूल दिनांक 15 नवंबर 2023 उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बताया कि बैतूल जिले के 1581 मतदान केंद्रों पर जिले के 12 लाख 23 हजार 483 मतदाता अपने अधिकारों का उपयोग करेंगे। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व बुधवार को शाम 6:00 बजे से प्रचार प्रसार पूरी तरह से थम चुका है। मतदान दल 1581 मतदान केंद्रों के लिए गुरुवार को दोपहर 12:00 के पूर्व पहुंच जाएंगे। --103 पिंक बूथ पर होगी महिला अधिकारी--- उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पूर्व की भांति पोलिंग बूथ को विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया है। कुल पोलिंग बूथों से 103 पिंक बूथ बनाए गए हैं। इनमें सिर्फ महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें मतदान के लिए कोई बाध्यता नहीं है। --क्रिटिकल मतदान केदो के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर-- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 287 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक क्रिटिकल 63 बूथ बैतूल, 61 घोड़ाडोंगरी क्षेत्र, 60 भैंसदेही, 56 मुलताई एवं 47 आमला में बनाए गए हैं। 1294 बूथ सामान्य श्रेणी के बूथ है। -- पांच युवा और पांच दिव्यांग मतदान केंद्र-- नवाचार में नव युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 5 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह पांच मतदान केंद्र सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक युवा पोलिंग बूथ बनाया गया है। 80+ एवं दिव्यांग मतदाता के लिए भी एक-एक बूथ प्रत्येक विधानसभा में बनाए गए हैं। युवा बूथ में सिर्फ यंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जबकि दिव्यांग केंद्र में दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। कर्मचारियों का भले ही वर्गीकरण किया गया हो, परंतु मतदाता किसी वर्ग के किसी भी बूथ पर वोट डाल सकते हैं।
