बैतूल। गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर में आज दोपहर 12 बजे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान को विभिन्न प्रकार के नए अनाजों के विभिन्न व्यंजनों, पकवानों का भोग लगाकर आरती की जाएगी तथा उसके उपरांत भंडारा प्रारंभ होगा। सर्वविदित है कि बीजासनी माता मंदिर शारदीय तथा चैत के नवरात्र महोत्सव में होने वाले भंडारों के लिए पूरे जिले में विशेष रूप से ख्याति प्राप्त है क्योंकि हजारों की संख्या में उपवास रखने वाले लोग इन भंडारों में प्रसाद ग्रहण कर अपना उपवास छोड़ते हैं। अन्नकूट के भंडारे में कई प्रकार के व्यंजन बनाए जाने की प्रथा प्रचलित है। इस दिन के महत्व के बारे में मंदिर संस्थापक एवं समिति अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने बताया इसी दिन भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की इंद्र देव के प्रकोप से रक्षा की थी। उन्होंने बैतूल के सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में अन्नकूट महोत्सव में सपरिवार शामिल होने की अपील की है।
