बैतूल। सी.एम. राइज शा. कृषि उ.मा.वि. विद्यालय बैतूल-बाजार में मंगलवार अकादमिक संवाद का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के चार समूह बनाए गए। जिसमें टीम बिल्डिंग से संबंधित गतिविधि जैसे ड्राईंग सीट के टुकड़ों को जोड़कर आकृति पूर्ण करना से अकादमिक संवाद का प्रारंभ किया गया। प्राचार्य द्वारा अकादमिक संवाद के महत्व एवं कार्य योजना को समझाया गया। प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अकादमिक संवाद के सभी विषयों पर विधिवत चर्चा की गई। जिसमें प्रिंट रिच का प्रयोग, हुक का प्रयोग, छात्र कार्य सुधार, प्रभावी गृहकार्य आदि विषयों पर शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा संवाद किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा प्रभावी फीडबैक पर चर्चा की एवं भविष्य में होने वाले अकादमिक संवाद हेतु सुझाव दिए गए। अकादमिक संवाद में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न बिंदुओं पर पूर्ण आत्मविश्वास और स्पष्टता से चर्चा की। कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन प्राचार्य एवं एम.एल डढोरे, एन.आर.हांके. पी.के मानेकर सहित समस्त शाला परिवार की उपस्तिथि में हुआ।