लौकी की पांच बेहतरीन उन्नत किस्में अर्का बहार, अर्का गंगा, अर्का नूतन, पूसा संतुष्टि, पूसा संदेश और सम्राट से किसान साल भर खेती करके मुनाफा प्राप्त कर सकता है। यह सभी किस्में लगभग 56 से 160 दिनों में तैयार हो जाती है। इनकी पैदावार क्षमता भी अन्य सब्जियों के मुकाबले अधिक है।