मुलताई। नगर के पवित्र ताप्ती सरोवर में बुधवार दोपहर अचानक एक युवक शराब के नशे में सुसाइड करने कूद पड़ा। जिसे सरोवर पर तैनात गोताखोरो ने देख लिया। तत्काल उसके पास पहुंचकर उसे नाव के सहारे बाहर निकल गया और उसकी जान बचा ली गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि जब उसे गोताखोर बचा रहे थे, तब वह चिल्ला रहा था, कि वह आत्महत्या करने आया है और उसे बाहर न निकले। जैसे तैसे गोताखोर निकेश कुरवडे और सचिन चड़ोकार में उसे नाव के सहारे बाहर निकाला। वह युवक ग्राम जम्बाड़ा निवासी बताया जा रहा है, जो की अत्यधिक शराब के नशे में था। गोताखोरों ने बताया कि उन्हें सरोवर में एक युवक छलांग लगाते हुए दिखाई दिया, जैसे ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वह आत्महत्या करने सरोवर में कूदा है, वह तत्काल उसके पास पहुंचे और उन्होंने उसे सरोवर से सुरक्षित बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।