बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादि पंचायत अंतर्गत गांधीनगर पंचविग्गी स्थित मुखिया हिटलर शर्मा के दरवाजे पर लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत् इतमादि पंचायत को प्रखंड का बारहवां मॉडल पंचायत घोषणा सह सम्मान समारोह मुखिया हिटलर शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया । वहीं मंच का सफर संचालन प्रभात कुमार के द्वारा किया गया ।जहां संयुक्त हाथों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया , कार्यक्रम के दौरान पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा ने समारोह में शामिल सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और उपस्थित ग्रामीणों को शपथ दिलाकर कचड़ा प्रबंधन और शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक किया। मौके पर उपस्थित मुखिया महासंघ जिला अध्यक्ष सह तेलिहार मुखिया अनिल सिंह ने मौजूद लोगों को शपथ की महत्व से लोगों को अवगत कराया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। मौके पर बेलदौर मुखिया प्रखंड अध्यक्ष सह बेलनौवाद मुखिया गौरीशंकर शर्मा, बोबिल मुखिया संगीता देवी, महीनाथ नगर मुखिया दिनेश यादव, बलैठा मुखिया वीरेंद्र सहनी,माली से मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, कंजरी से विनय सिंह, दिघौन से विमल राज, डुमरी से विनय कुमार, पचौत से वीणा देवी ने मंच के मध्यम से लोगों को आवश्यक जानकारी दी। समाजसेवी प्रभात कुमार प्रवीण ने मंच का सफल संचालन किया। इससे पूर्व सभी मंचासीन आगंतुकों का अंगवस्त्र और फूल माला से स्वागत किया गया। मौके पर जिला स्वच्छता समन्वयक मीरा कुमार, एम एल सी प्रतिनिधि लत्तर पटेल,पूर्व विधायक सुनीता शर्मा,जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 प्रतिनिधि गोपाल यादव, क्षेत्र संख्या 14 से जवाहर राय, तेलिहार पंसस प्रतिनिधि श्रवण चौधरी, डुमरी से पंचायत समिति सदस्य लच्छी सिंह, राणा सिंह, कंजरी से राजीव कुमार, दिघौन से मंसूर आलम, राजा धन्ना, इतमादि पंसस मुनेश शर्मा, पीरनगरा से हरिकिशोर सादा, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव, पंचायत सचिव कामता प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष अवधेश शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष उमेश शर्मासहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे ।