आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फुलकाहा थाना पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया
Transcript Unavailable.
अररिया बिहार आज दिनांक 10,02,2023 को बिहार राज्य आशा एवं आशा फशेलेटटर संघ ( संबद्ध बिहार राज्य चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं सीटू) के राज्य स्तरीय आहवान पर आशा कर्मी, आशा फशेलेटटर कर्मी, एवं ममता कर्मी का विभिन्न मांगों के को लेकर अररिया में सदर अस्पताल से जिला मुख्यालय तक रैली हुआ। आशा के जिला अध्यक्ष किरण झा और जिला सचिव प्रभा देवी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के नाम मांग पत्र जिला पदाधिकारी अररिया को सौंपा गया। रैली में सैकड़ों की संख्या में आश, आशा फशेलेटटर, एवं ममता कर्मी ने भाग लिया। एवं दिनांक 16 फरवरी 2025 को अखिल भारतीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय आहवान पर आम हड़ताल को सफल बनाने का भी आहवान किया।
पलासी प्रखंड के उत्तरी देहटी पश्चिम से निकली गई शोभा यात्रा वहीं धर्मगंज राजेन्द्र ऋषिदेव के यहाँ से निकली गई शोभा यात्रा राम नाम से माहौल हो उठा गूँजमान
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के मजरख पंचायत के खुटहरा गांव से काली पूजा के अवसर पर 101 महिलाएं द्वारा निकली गई कलश यात्रा
अररिया जिला के आदर्श पंचायत गैयारी में बुधवार को मां भगवती का कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सेकडों कन्या और माताओं ने भी भाग लिया। वही कलश यात्रा यादव चौक गैयारी के शिव मंदिर से निकाला गया है।
जोकीहाट के विभिन्न मंदिरों से निकाली गई कलश यात्रा
56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के अधिकारी व कार्मिक जहां एक ओर भारत नेपाल सीमाओं की सुरक्षा में तैनात रहते हैं वहीं दूसरी ओर नागरिक कल्याण कार्यक्रम व अन्य जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर इनके द्वारा चलाया जाता है। इसी कड़ी में दिनांक 20.09.2023 को 56वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा संबंधी जागरूकता के साथ समस्त बाह्य सीमा चौकी स्तर तक स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी गाँव से मिट्टी एकत्रित की जा रही है । यह मिट्टी गाँव से एकत्रित होकर पंचायत स्तर, वहां से प्रखंड स्तर पर एकत्रित होकर बिहार की राजधानी पटना तक तथा पटना से समेकित रूप से एकत्रित मिट्टी कलश अपने देश की राजधानी नई दिल्ली तक जाएगी। 56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डूबाटोला, पिपरा, बटराहा, कुशमाहा, दामादिगी, घूरना, बसमतिया सहित 56वीं वाहिनी के सभी बाह्य सीमा चौकियों के अंतर्गत गांव में स्थानीय ग्रामीण काफी जोश व उत्साहपूर्वक के शामिल हुए। एस एस बी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।