*56वीं द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत सीमावर्ती गाँवों में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम* बताते चलें कि 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में सीमावर्ती गांव में नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर और विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कराया जाता है। इस कड़ी में आज दिनांक 12.02.2024 को 56वीं वाहिनी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के विषय वस्तु पर नुक्कड़-नाटक कार्यक्रम का आयोजन सीमावर्ती गांव में किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम वाहिनी के कार्यक्षेत्र टिकुलिया बस्ती, जोगबनी, जटवारा टोला, घूरना एवं वार्ड नंबर -08, बेला में 56वीं वाहिनी के सौजन्य से अम्बेडकर युवा क्लब, नेहरू युवा केन्द्र अररिया के अध्यक्ष श्री विकास कुमार मंडल एवं अन्य अनुभवी कलाकारों द्वारा संगीत एवं नाटक का बहुत ही उम्दा प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।