आज दिनांक 08 फरवरी 2025 को केन्द्र सरकार के द्वारा केरल सरकार को दिये जाने वाली फंड एवं राज्य के राज्यांश पर सालों से रोक लगाने और राजपाल के माध्यम से विरोधी दलों के राज्य सरकार को परेशान करने के खिलाफ बिहार के राजभवन पटना सहित देश के सभी राजभवन पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के द्वारा धरना प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया और मांग किया गया कि केरल सरकार को दिया जाने वाली सालों से लम्बित केन्द्रीय फंड और केरल राज्य का राज्यांश का तुरंत भुगतान किया जाय और केरल के राजपाल को वापस बुलाया जाए। अररिया जिला से दर्जनों साथीयों ने भाग लिया।