पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट- पिपरा प्रखंड अंतर्गत कटैया स्थित जगदीश मंडल इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में मंगलवार को करिहो ने महिचंदा को 1 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।करिहो टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फेसला लिया तथा महिचंदा टीम को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। महिचंदा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन पर ऑल ऑउट हो गया। महिचंदा की और से बल्लेबाज रितिक ने 58 रन, सुभाष 21 रन तथा दिलखुश ने 14 रनों का योगदान दिया। करिहो टीम की और से सोनू 4 विकेट शिवम व श्याम ने 2- 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करिहो टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। करिहो की और से संजय 43 रन, आलोक 29 रन तथा नीरज ने 20 रनों का योगदान दिया। महिचंदा टीम की और से दिलखुश 4 विकेट तथा गोतम ने 3 विकेट लिया। मैच में मेन ऑफ द मैच करिहो टीम के संजय को दिया गया। मैच में निर्णायक मे राहुल कुमार व शंकर कुमार उद्घोषक मे संदीप तथा स्कोरर मे प्रिंस थे। मैच को सफल बनाने में सूरज, अविनेश, कृष्णकांत, गोरव, प्रभाष, सुधांशु, सौरभ, बेजु, अमन आदि का सराहनीय योगदान रहा। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने फीता काट कर किया।