पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट-- प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति सदस्यों की पर्याप्त उपस्थिति के अभाव के कारण खारिज हो गया। कंचन कुमारी प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर काबिज रहने में पूरी तरह कामयाब रहीं। प्रखंड प्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मत विभाजन के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद साह ने की। कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ शिवेस कुमार की मौजूदगी में निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:00 बजे पंचस की बैठक शुरू हुई। बैठक शुरू होने के बाद अगले 3 घंटे तक पंचायत समिति सदस्यों के आने का इंतजार किया गया है। इस अवधि में केवल तीन पंचायत समिति सदस्य ही सदन में उपस्थित हुए। 23 सदस्यीय पिपरा पंचायत समिति में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मत विभाजन के लिए आवश्यक पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति के अभाव के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मत विभाजन नहीं हो सका। अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले आठ पंचायत समिति सदस्यों में से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मत विभाजन के लिए गुरुवार को टीसीपी भवन में कोई भी पंचायत समिति सदस्य शामिल नहीं हुआ। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के साथ वर्तमान प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी पुनः प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार रखने में सफल रही। वही उनके समर्थक कौन है फूल माला एवं अभी गुलाल खेलकर खुशियां मनाएं