फारबिसगंज बीडीओ संजय कुमार ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने दवा के भंडारण, स्टॉक पंजी, ग्रामीण क्षेत्रों स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी प्राप्त की। बीडीओ ने पीएसची परिसर की समुचित साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कर्मियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस मौके पर बीडीओ ने कहा की निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पीएससी का रख रखाव,दवा का भंडारण आदि पर था।क्योकि शहर के बीचो बीच स्थित इस पीएससी में बड़ी संख्या में एएनएम,आशा व जीएनएम कार्यकर्ताओं की आवाजाही रहती है। उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है। यहीं से ग्रामीण क्षेत्रों स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों को दवा मुहैया कराई जाती है। इस पर विशेष ध्यान दिया गया है।उन्होंने सिमराहा उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण करने की बात कही। इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार के अलावे प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु अमरनाथ गुप्ता,बीएचएम सैयदुजम्मा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।