फारबिसगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शनिवार को फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान, बीडीओ संजय कुमार अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. फारबिसगंज प्रखंड के पनार नदी,परमान नदी,कमला धार, समेत विभिन्न पोखरों का निरीक्षण किया गया.इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने मटियारी,शहवाजपुर, भद्रेश्वर,अम्हारा,मझुआ, किरकिचिया, तिरसकुण्ड, आरटी मोहन, हलहलिया आदि पंचायतों के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर अधिकारियों द्वारा साफ सफाई, चेंजिंग रूम, बैरीकेडिंग आदि का निरीक्षण किया गया.सीओ संजीव कुमार ने गहरे पानी हो वाले छठ घाटों पर विशेष नजर रखी जा रही है.इसके साथ ही छठ घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने, घाट की साफ सफाई व व्रती के आने जाने वाले रास्ते को भी समतलन करने के निर्देश दिए.