फारबिसगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख व समाजसेवी स्वर्गीय रायबहादुर केसरी की 11वीं पुण्यतिथि धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया उक्त कार्यक्रम कुशमाहा पंचायत स्थित उनके पैतृक गांव रामगंज में मनाया गया ! पुण्यतिथि के अवसर परश्रद्धांजलि सभा का आयोजनउनके छोटे भाईपूर्व मुखियाश्री राजकुमार केसरी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग तथा उनके चाहने वाले शामिल हुए उपस्थित लोगों ने उनके सामाजिक योगदान की चर्चा की तथा राजनीतिक जीवन पर पर प्रकाश डाला उनके प्रमुख रहते हुएउनके द्वारा किए गए विकास कार्य की सराहना की!स्वर्गीय केसरी 17 वर्षों तक फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख के पद पर रहे!फारबिसगंज से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनावभी लड़े!इस कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी विमला देवी उनकी पुत्रवधू वर्तमान मुखिया पूजा कुमारी,सुषमा कुमारी,सीमा कुमारी पुत्र चंद्रगुप्त केसरी सुनील केसरी निर्भय केसरी तथा उनके उनके पौत्र चेतन, रितिक,ससमित,प्रत्युष परिवार के सदस्य तथा सरपंच रामकृष्ण सदा वार्ड सदस्य चंदेश्वर सदा जितेंद्र ठाकुर मनीष केसरी संजय सदा हारून रशीद कैसर किशोरी पंडित पारस केसरी शहाबुद्दीन लकचंद मंडल तथा कमरुल,नरेश केसरी चंदन केसरी सुभाष केसरी गोपाल केसरी उमेश केसरी जोगिंदर केसरी कलआनंद ठाकुर रामचंद्र दास प्रदीप शाह राधे केसरी दिलीप केसरी सुनील शाह कारी साह शशि केसरी विजय केसरी चंदन मुखिया बीजल मुखिया जगदीश मुखिया रामप्रसाद बैठा,भूपेंद्र मंडल रामानंद मंडल कन्हैया ठाकुर रामकुमार राय आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!