अररिया जिला के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के महलगांव ओ पी थाना में थाना अध्यक्ष के रुप में चंदन कुमार ने प्रभार ग्रहण किया आप सभी को जानकारी के लिए बता दूं कि चन्दन कुमार इससे पहले ताराबाड़ी थाना में थानाध्यक्ष के रूप में पद स्थापित थे महलगांव ओ पी थानाध्यक्ष चन्दन कुमार प्रभार ग्रहण करने के बाद महलगांव थाना परिसर में एक बैठक रखी गई जिसमें महलगांव ओ पी थाना क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत के पूर्व मुखिया वर्तमान मुखिया सरपंच समाजसेवी सहित कई अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहें वही सभी प्रतिनिधियों ने थाना अध्यक्ष को अपने-अपने समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें चौकता पंचायत के पूर्व मुखिया सालिक अनवर ने कई पंचायत में चल रहे नशा कारोबारी को लेकर थानाध्यक्ष को अवगत करवाया वहीं बैठक में उपस्थित लोगों में जिला परिषद अंजुम परवेज, चिरह पंचायत के मुखिया शाहिद आलम, जोकीहाट के सरपंच के अध्यक्ष सह सरपंच पछयारी पिपरा मंसूर आलम, चौकता पंचायत के वर्तमान मुखिया रजी अनवर जिला परिषद प्रतियाशी अब्दुल हन्नान, चुकता पंचायत के उप मुखिया इजहार आलम, सहित कई अन्य कई प्रतिनिधिगण मौजूद रहे वहीं थाना अध्यक्ष चंदन कुमार इन सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है