*महलगांव ओपी थाना प्रभारी के तबादले पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन* अररिया जिला के जोकीहाट विधानसभान क्षेत्र अंतर्गत महलगांव ओपी थाना प्रभारी मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहबाज ने किया समारोह में मौजूद लोगों ने कहा कि शाहबाज सर का कार्यकाल बहुत बेहतर रहा उन्होंने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य को निभाया इस मौके पर महलगांव पंचायत के मुखिया संजय कुमार, इश्तियाक आलम,चिरह मुखिया प्रतिनिधि शाहिद आलम, कुर्सैल मुखिया प्रतिनिधि कासिम सहित आमजनों ने फूल माला पहनाकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान ओपी प्रभारी भावुक हो गए यहां बता दें कि ओपी प्रभारी साइबर थाना में पदस्थापित होंगे