अररिया जिले के सभी प्रखंडो में पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार सोमवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से चयनित डाटा इंट्री ऑपरेटरों और अन्य आईटी कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम करते हुए अपना विरोध जताया। बेल्ट्रॉन के माध्यम से चयनित कर्मियों की मांग है कि ऊनी सरकारी सेवा में समायोजन किया जाए,गौरतलब है कि दाता इंट्री ऑपरेटर संघ की बैठक रविवार को हुई थी। सोमार से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगा कर कार्यों का निष्पादन करते हुए विरोध जताने का निर्णय लिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाया। उन लोगों का कहना था कि वे लोग समान काम के बदले समान वेतन चाहते हैं। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी डाटा ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे,काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करने वालों में खालिद अंजुम, रूपम कुमारी, सोहेल अनवर, अरुण कुमार साह,नीरज कुमार सिंह संतोष कुमार, दिनेश हेंब्रम आदि शामिल थे