जिले में धान फसल की बंपर उत्पादन की उम्मीद से किसानों के चेहरे खिले हैं कृषि विभाग के अधिकारी भी धान की अच्छी खासी फसल को देखकर उत्साहित दिख रहे हैं जिले में इस बार एक लाख 11हजार50 हेक्टेयर में धान की खेती हुई है इस बार धान के बेहतर उत्पादन के कई कारण हैं।