बिहार राज्य के अररिया जिला से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना, इस योजना के अंतर्गत आने वाले हर घर जल, यह सिर्फ सवाल का वस्तु बनकर रह गया है मामला अररिया जिले के अमोना पंचायत वार्ड नंबर 5 की है, जहां बरेजल मीनार से लगी है लेकिन करीब 6 माह से यहां लाभुकों को पानी नहीं मिल रहा है यह जल मीनार इस गांव का कुल शोभा बढ़ा रहा है लेकिन यहां उपभोक्ता को पानी नहीं मिल रहा है लोगों ने संबोधित विभाग से इस वार्ड में पानी चलाने को चलाने की मांग की है