56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के अधिकारी व कार्मिक जहां एक ओर भारत नेपाल सीमाओं की सुरक्षा में तैनात रहते हैं वहीं दूसरी ओर नागरिक कल्याण कार्यक्रम व अन्य जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर इनके द्वारा चलाया जाता है। इसी कड़ी में दिनांक 20.09.2023 को 56वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा संबंधी जागरूकता के साथ समस्त बाह्य सीमा चौकी स्तर तक स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी गाँव से मिट्टी एकत्रित की जा रही है । यह मिट्टी गाँव से एकत्रित होकर पंचायत स्तर, वहां से प्रखंड स्तर पर एकत्रित होकर बिहार की राजधानी पटना तक तथा पटना से समेकित रूप से एकत्रित मिट्टी कलश अपने देश की राजधानी नई दिल्ली तक जाएगी। 56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डूबाटोला, पिपरा, बटराहा, कुशमाहा, दामादिगी, घूरना, बसमतिया सहित 56वीं वाहिनी के सभी बाह्य सीमा चौकियों के अंतर्गत गांव में स्थानीय ग्रामीण काफी जोश व उत्साहपूर्वक के शामिल हुए। एस एस बी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।