बिहार राज्य के अररिया जिला से पुरुषोत्तम कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि न्यायालय परिसर में लगा सांसद निधि से शीतल पेयजल मशीन खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है। अररिया व्यवहार न्यायालय अररिया के परिसर में सांसद प्रदीप कुमार सिंह के कोष से शीतल पेय लगाया गया था लेकिन जल मशीन लगभग 2 वर्षो से खराब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत अधिवक्ता संघ एवं जिला बार एसोसिएशन से करने के बावजूद भी मशीन को ठीक नहीं करवाया जा रहा है, जिससे न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों को शीतल पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है। हालांकि न्यायालय के द्वारा शीतल पेयजल मशीन की व्यवस्था न्यायालय कैंपस के अंदर में हैं जहां से लोगों को पानी लेने में परेशानी होती है। इसलिए लोगों ने सरकार एवं स्थानीय अधिवक्ता संघ से उस मशीन को ठीक कराने की मांग किया है।