अररिया जिले के बथनाहा में एन.एच.ए.आई के द्वारा नव निर्मितटोल प्लाजा एनएच-527 पर लगाया गया है. इस टोल प्लाजा से भारत सरकार को काफी राजस्व आने की उम्मीद है लेकिन दूसरी तरफ बथनाहा-जोगबनी आदि के हजारों की संख्या में क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. टोल प्लाजा शुरू होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों एवं गाड़ी चालकों के सामने समस्याओं की झड़ी लग चुकी है. बता दें कि टोल प्लाजा बथनाहा रेलवे स्टेशन के पास बनाया गया है.एन.एच-527 फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के पलासी से जोगबनी आई.पी.सी तक बनी है लोगों को अगर ब्लॉक, अस्पताल, रजिस्टार, बैंक,सब्जी मंडी तक भी जाना पड़े तो टोल देना पड़ेगा । इसी बात को लेकर बताना बथनाहा के जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर टोल टैक्स हटाने की मांग की है।