डाला सोनभद्र- नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर 9 में छोटे लाल मोदनवाल के घर से भोला यादव के घर से आगे तक पक्की नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य अर्धनिर्मित छोड़ने के कारण रहवासियों समेत राहगीरों को आवागमन में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। विभाग मुकदर्शक बना। मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर नौ में डूडा प्राधिकरण के स्वीकृति से सीसी रोड व पक्की नाली का निर्माण लगभग तीन से चार महीने पूर्व में दी गई थी जिसके उपरांत ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से मानक के बिपरित कार्य करवाते हुए रोड़ मैप व स्थाई मकानों के पानी की निकासी को ध्यान में ना रखते हुए सड़क से नाली को कहीं दो फीट कहीं एक फिट ऊंचा कर नाली का निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए करवा दिया गया है जो नाली चिल्ला चिल्ला कर बया कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ सीसी रोड़ में गठ्ठा खोदकर अर्धनिर्मित छोड़ दिया गया जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया था लेकिन महिनों बित जाने के वावजूद भी अर्धनिर्मित सड़क का कार्य अभी तक बंद है ।

उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र ज़िला के चोपन ब्लॉक से मोनज पांडेय बतातें हैं कि उनके गावं में आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार नहीं दिया जाता है सिर्फ कुछ बच्चो को ही दिया जाता है

उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र ज़िला के चोपन ब्लॉक से मोनज पांडेय बतातें हैं। की उनके गावं में आँगन बाड़ी समय पर नहीं खुलता और ना ही बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जाता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के सोनभद्र ज़िला के चोपान ब्लॉक के कुडेर गावं से मोनज पांडे बतातें हैं कि उनके गावं में जो इंदिरा आवास के हकदार है उनको नहीं मिल रहा है और पैसे वाले लोग पैसा देकर अपना इंद्रा आवास बनवा ले रहें हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नगर पंचायत दुदही में हो रही विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं। लोगों की दैनिक कार्य विद्युत कटौती के कारण नहीं हो पा रहा है। जिससे लोग परेशान हैं।

Colhuaa me pani ki samsya

Ladki ka koi Sahara hi nahin hai

उत्तरप्रदेश राज्य के सोनभद्र जिला से हमारी श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। उन्होंने छह महीने पहले एटीएम के लिए आवेदन दिया था। लेकिन अभी तक उन्हें एटीएम नहीं मिला है