यह नौकरी उनके लिए है जो स्काईडेकॉर लेमिनेट्स के साथ जुड़कर अकाउंट एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करना चाहते है। नौकरी करने का कार्यस्थल नोएडा उत्तरप्रदेश होगा। ग्रेजुएशन पास वैसे व्यक्ति जिनके पास एक वर्ष कार्य करने का अनुभव हो साथ ही कंप्यूटर में काम करने की दक्षता प्राप्त हो वो व्यक्ति इस पद के लिए साक्षात्कार दे सकते है। चयनित व्यक्तियों को उनके कार्य दक्षता के अनुसार प्रतिमाह 25,000 से 30,000 रूपए वेतन दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। नंबर है :8800777731 .

दोस्तों, अपने अपने क्षेत्र की मंडी का भाव जानने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है... बिचौलियों को मनमाने दाम देने की जरूरत नहीं है... क्योंकि मोबाइलवाणी पर शुरू हो रहा है नया कार्यक्रम आज का मंडी भाव... मंडी भाव जानने के लिए जरूर सुने.. और साथ ही मंडी से संबंधित कोई भी सवाल या फिर जानकारी चाहिए हो तो अपनी बात रिकॉर्ड करें.. फोन में नम्बर 3 दबाकर.