आज की मंडी का भाव मोटे अनाज के दाम

मंडी के भाव में फलों के दाम

मोबाइल वाणी के कार्यक्रम आज का मंडी भाव हमारे क्षेत्र के खुदरा सब्जी, फल बिक्रेताओं व गृहणियों को काफी पसंद आ रहा हैं। मोबाइल वाणी के इस खास कार्यक्रम के चलते ही हमें हर दिन मंडी भाव की ताजा जानकारी मिलती रहती है। सबसे खास बात यह है कि हम सभी को हमारे यहां के लोकल बाजार के मंडी भाव में फल, सब्जी और अनाज के ताजा रेट की जानकारी मिलती है । हरदोई जिले के फल विक्रेता हो, या सब्जी व्यापारी या फिर किसान हर कोई आज के मंडी भाव कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है । मोबाइल वाणी का आज का मंडी भाव कार्यक्रम अब हम सभी की दिनचर्या से जुड़ गया है।

आलू प्रति क्विंटल एक हजार से बारह हजार, बैगन प्रति क्विंटल बारह हजार से दो हजार रुपए,फूलकोबी प्रति क्विंटल पचीस से पैंतीस हजार,परबल प्रति क्विंटल पन्द्रह हजार से दो हजार रुपए, टमाटर प्रति क्विंटल दो हजार से बाइस सौ रुपए तक

28/10/2023 का फसलों का मंडी भाव

प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 57 प्रतिशत बढ़कर 47 रुपये प्रति किलोग्राम होने के बाद केंद्र ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर स्टॉक से प्याज की बिक्री बढ़ाने का शुक्रवार को फैसला किया।

लखीमपुर खीरी की मंडी में फलों के दाम इस प्रकार है

Aaj ka Mandi bhav Lakhimpur khiri

लगातार बढ़ती जा रही है महंगाई इस पर रोक लगाने की है जरूर

Surya vihar kapashera mein tol wali gali mein de rahe hai saman mahanga