डाला खनन क्षेत्र से कोन थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध वगैर खनन पर्ची व परमिट के टिपरों से माध्यम से परिवहन धड़ल्ले से जारी है। जिसमे खनन विभाग, व आरटीओ बिभाग आँख बंद कर नजर अंदाज करने में मशगूल दिखा।
डाला सोनभद्र- नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर 9 में छोटे लाल मोदनवाल के घर से भोला यादव के घर से आगे तक पक्की नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य अर्धनिर्मित छोड़ने के कारण रहवासियों समेत राहगीरों को आवागमन में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। विभाग मुकदर्शक बना। मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर नौ में डूडा प्राधिकरण के स्वीकृति से सीसी रोड व पक्की नाली का निर्माण लगभग तीन से चार महीने पूर्व में दी गई थी जिसके उपरांत ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से मानक के बिपरित कार्य करवाते हुए रोड़ मैप व स्थाई मकानों के पानी की निकासी को ध्यान में ना रखते हुए सड़क से नाली को कहीं दो फीट कहीं एक फिट ऊंचा कर नाली का निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए करवा दिया गया है जो नाली चिल्ला चिल्ला कर बया कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ सीसी रोड़ में गठ्ठा खोदकर अर्धनिर्मित छोड़ दिया गया जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया था लेकिन महिनों बित जाने के वावजूद भी अर्धनिर्मित सड़क का कार्य अभी तक बंद है ।
लखीमपुर मंडी में सब्जियों के दाम
लखीमपुर खीरी आज मोटे अनाज के दाम
लखीमपुर खीरी सराफा बाजार में लगातार सोनेएवं चांदी के दामों में हो रही बढ़ोतरी
लखीमपुर मंडी में फलों के दाम
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.