*विद्यालय स्तर पर होंगी प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं* सीतापुर। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर होंगी। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी। इस परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगी। इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा व हाईस्कूल के खेल व शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए 10 जनवरी से वेबसाइट संचालित हो जाएगी। कक्षा 12वीं की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा पांच से 12 जनवरी के मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा कराई जाएगी।

सीतापुर। जिले की 19 सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए आठ करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है। इस धनराशि से इन सभी सड़काें का पुनर्निर्माण किया जाएगा। ये सभी सड़कें महोली व हरगांव विधानसभा क्षेत्र की हैं। इसमें महोली विधानसभा के 15 प्रमुख संपर्क मार्ग व हरगांव के चार प्रमुख संपर्क मार्ग शामिल हैं। यह सभी मार्ग लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-1 द्वारा बनवाए जाएंगे। निर्माण खंड-4 के अधिशासी अभियंता डीके गौतम के मुताबिक कार्यदायी संस्थाएं पांच माह में इन संपर्क मार्गों को तैयार करेंगी।

सीतापुर। 12460 शिक्षक भर्ती के तहत शुक्रवार को डायट पर काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में करीब 1900 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग में दिनभर तैयारियां चलती रही। बीईओ सहित बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी डायट पर लगाई गई है। सुबह 10 बजे से डायट पर काउंसलिंग प्रारंभ होगी। इसके लिए पांच काउंटर बनाए गए है। डायट के बाहर लिस्ट चस्पा की जाएगी। इस लिस्ट में अभ्यर्थी अपना नाम देखकर काउंटर पर जाकर काउंसलिंग कराएंगे। जब तक सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग नहीं हो जाएगी तब तक प्रक्रिया चलती रहेगी। जिले में 860 सीटों के लिए 1900 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया तैयारियां पूरी हो गई है।

सीतापुर। जिले के 19 विकास खंडों के 1086 विद्यालयों ने यू डायस पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल अपडेट नहीं की है। इसमें अधिकांश संख्या शहरी व नगर क्षेत्र में स्थित विद्यालयों की है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने इसकी समीक्षा कर स्कूलों को जल्द डाटा बेस अपडेशन का निर्देश दिया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इसमें करीब 600 स्कूल शहरी व नगर क्षेत्र में स्थित हैं। परिषदीय संग वित्त पोषित विद्यालय भी सूची में शामिल हैं। इस सूची में कुछ मदरसे भी शामिल हैं। गौरतलब है कि जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी शिक्षण संस्थानों को यू डायस पोर्टल पर अपना डेटा बेस अपडेट करना है। बृहस्पतिवार को इसकी समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 1086 स्कूलों को चिन्हित किया है। इन स्कूलों ने यू डायस पोर्टल पर अपना डेटा बेस अपडेट नहीं किया है। डेटाबेस अपडेट न होने के कारण स्कूलों में शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचने में समस्या आएगी। जिसमें मध्यान्ह भोजन योजना, यूनीफार्म व विद्यालय में अन्य योजनाएं शामिल हैं।

सीतापुर। जिले में पहले औद्योगिक पार्क की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। रस्योरा में 15 एकड़ में 6.37 करोड़ रुपये से औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ का ऋण मंजूर किया है। पहली किस्त में 2.50 करोड़ रुपये का चेक बुधवार को मुख्यमंत्री ने उपायुक्त उद्योग को सौंप दिया है। उद्योग विभाग की ओर से संचालित निजी औद्योगिक पार्क के विकास को लेकर प्लेज योजना के अंतर्गत प्रस्ताव शासन भेजा गया था। मुख्यमंत्री ने इसे मंजूरी दे दी है। लखनऊ के लोक भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर प्लेज पार्क के लिए प्रथम किस्त के रूप में 2.50 करोड़ रुपये का चेक उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्त को दिया। जिले में यह पहला औद्योगिक पार्क होगा, जबकि प्रदेश में बनने वाले सात औद्योगिक पार्कों में से एक भी। शहर से सटी रस्योरा ग्राम पंचायत में 12 एकड़ में औद्योगिक पार्क विकसित होगा।

किसानों की मदद के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान ऋण पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर किसान क्रेडिट कार्ड खाताधारकों से जुड़ी जानकारियाँ उपलब्ध रहेंगी। इस पोर्टल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों को सब्सिडी वाला कर्ज पाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सभी केसीसी खाताधारकों का सत्यापन आधार के ज़रिए किया जाएगा। इससे पात्र किसानों को ऋण (कर्ज) मिलने में मदद मिलेगी। किसान ऋण पोर्टल (केआरपी) को कई सरकारी विभागों के सहयोग से विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर केसीसी अभियान और एक मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर किसान ऋण पोर्टल, घर-घर केसीसी अभियान और विंडस मैन्युअल के विमोचन पर कहा, "महामारी के दौर में जब सारी अर्थव्यवस्था थम गई थी वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कृषि अर्थव्यवस्था ने देश को बल प्रदान किया।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी तलाशी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा। इसके साथ ही अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, स्टाफ सदस्यों और यहां तक कि जलपान परोसने में मदद करने वालों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। एनटीए निदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों के उपयोग या प्रॉक्सी उपस्थिति के कोई मामले न हों। हमारे पास पहले से ही सख्त तंत्र हैं, लेकिन विचार यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा को पूरी तरह से सरल बनाना है, जिससे कि कोई घटना न हो। वर्तमान में, एंट्री गेट पर उम्मीदवारों की जांच की जाती है और बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है। सिंह ने कहा कि यही प्रक्रिया आगे चलकर अन्य परीक्षाओं के लिए भी लागू की जाएगी।

लड़कियों के सपने सच में पुरे हो , इसके लिए हमें बहुत सारे समाजिक बदलाव करने की ज़रूरत है। और सबसे ज्यादा जो बदलाव की ज़रूरत है, वो है खुद की सोच को बदलने की। शिक्षा महिलाओं की स्थिति में बड़ा परिवर्तन ला सकती है लेकिन शिक्षा को लैंगिक रूप से संवेदनशील होने की जरूरत है। गरीब और वंचित समूह के बच्चों को जीवन में शिक्षा में पहले ही सीमित अवसर मिलते हैं उनमें से लड़कियों के लिए और भी कम अवसर मिलते हैं, समान अवसर तो दूर की बात है। सरकारी स्तर पर जितने ही प्रयास किये जा रहे हों, यदि हम समाज के लोग इसके लिए मुखर नहीं होंगे , तब तक ऐसी भयावह रिपोर्टों के आने का सिलसिला जारी रहेगा और सही शौचालय न होने के कारण छात्राओं को मजबूरी में स्कूल छोड़ने का दर्द सताता रहेगा। तब तक आप हमें बताएं कि *----- आपके गांव में सरकारी स्कूल में शौचालय है, और क्या उसकी स्थिति कैसी है? *----- क्या आपको भी लगता है कि सरकारी स्कूल में शौचालय नहीं होने से लड़कियों की शिक्षा से बाहर होने का बड़ा कारण है *----- शौचालय होने और ना होने से लड़कियों की शिक्षा किस प्रकार प्रभावित हो सकती है?

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए सुनिए हंसी-मज़ाक में डूबे हंसगुल्ले और रिकॉर्ड कीजिए अपने चुटकुले, मोबाइल वाणी पर, फोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।