पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में पैदल ग्रस्त कर लोगों को शांत और सुरक्षा का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से संपर्क कर शांत व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की। स्थानीय मजाशाह चौराहा, गुरखेत बाजार शहर बाजार तक भारी पुलिस बल के साथ उन्होंने पैदल मार्च किया। पैदल गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एक मोटरसाइकिल पर तीन लोगों के सवार होने नाराजगी व्यक्त कर चालान करने को कहा, उन्होंने ने शहर बाजार स्थित मरकज मस्जिद में पहुँच कर वहां पर मौजूद बच्चों से वार्ता की और उनकी पढ़ाई की भी जानकारी ली, मौजूद बच्चों से पुलिस के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के अलावा क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।
जन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की और आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार चार सौ पार के साथ एक बार फिर भाजपा का परचम लहराने की अपील की।
मंगलवार को आठवें दिन भी स्थानीय लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस संबंध में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों पर तहसीलदार लहरपुर की हटाए जाने तक अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के कोतवाली पहुँचने पर उन्हें सलामी दी गई। एसपी ने क्षेत्र के लोगों से बैठक कर कहा कि, पुलिस का काम जनता के सहयोग के बिना नहीं चलता उन्होंने कहा कि आप लोग कोई भी छोटी बड़ी घटना हो तो पुलिस को उसकी जानकारी अवश्य दें, पुलिस अधीक्षक ने किया और मालखाना, हवालात, बैरिक, कार्यालय, भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को शाहपुर निवासी किसान मेवालाल मौर्य पुत्र महानंद 68 वर्ष घर से साइकिल से गांव में ही अपने गन्ने के खेत को देखने जा रहे थे, तभी भदफर की तरफ से आ रहे हैं एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, नाराज भारी संख्या में ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया, काफी प्रयास के बाद, ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे बाद जाम को हटा लिया और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी कोई मज़ेदार कहानी है, तो रिकॉर्ड करें, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा आम के बगीचे की रखरखाव की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया