सीतापुर। शहर में अब आपको फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी। नगर पालिका ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में शहर के लालबाग और बस स्टॉप चौराहे पर यह सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। दोनों ही जगहों पर राउटर लगाने के साथ ही अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू हो जाएगी। रोजगार, समाचार, मनोरंजन, खेल व अन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए लोग इंटरनेट इस्तेमाल करने लगे हैं। इंटरनेट की बढ़ती मांग को लेकर नगर पालिका ने शहर में फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। पहले चरण में लालबाग चौराहा और बस स्टैंड को चुना गया है। इन जगहों पर राउटर सहित अन्य उपकरण लगा दिए गए हैं। इसके बाद अन्य चौराहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। व्यापारी रॉबिन टंडन ने बताया कि फ्री वाईफाई की सुविधा नगर पालिका की एक अच्छी पहल है, जिससे खासकर व्यापारी, युवा और नौकरी पेशा लोग ज्यादा खुश होंगे।
सिधौली/सीतापुर। नगर पंचायत ने बुधवार को कूड़ा बेचकर करीब 50 हजार रुपये कमा लिए। बहादुरपुर मोहल्ले में नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर पर कूड़े की बिक्री की गई। मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केंद्र (एमआरएफ) पर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर बेचा गया। इस दौरान करीब 5,858 किलो प्लास्टिक, गत्ता व बोतलें बिकीं। वेस्ट मटेरियल से नगर पंचायत की आर्थिक आय में वृद्धि का यह अनूठा प्रयोग किया गया। अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया कि इससे नगर पंचायत को 50 हजार रुपये आय प्राप्त हुई है। आगे भी यह क्रम चलता रहेगा। यह रकम नगर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्याें पर खर्च की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ा ले जा रहे वाहनों को रवाना किया।