"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ केला और पपीता का फल की जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ केला और पपीता का फल की जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा फसल में रोग व कीटों की रोकथाम कैसे करें इसके बारे में जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है , और तारों ने आसमान सजाया है , लेकर तोहफ़ा अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है। आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं .....
Transcript Unavailable.
सरैंया (सीतापुर)। जिले के पहला विकास खंड क्षेत्र के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों को गरम भोजन नहीं मिल रहा है। यहां सीएम की महत्वाकांक्षी योजना हॉट कुक्ड मील दम तोड़ रही है। जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्र खुल ही नहीं रहे हैं। जो केंद्र खुले मिले, वहां बच्चों काे हॉट कुक्ड मील नहीं दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए योगी सरकार की ओर से चालू की गई हाट कुक्ड योजना पहला ब्लॉक में फेल होती नजर आ रही है। आंगनबाड़ी केंद्र बिलौली खुला मिला और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती देवी मौजूद मिलीं। उन्होंने बताया कि 25 बच्चे मौजूद हैं, लेकिन अभी तक हाट कुक्ड मील की व्यवस्था नहीं हो सकी है। आंगनबाड़ी केंद्र खाफा खुर्द में ताला लटकता मिला। इस केंद्र के आसपास काफी गंदगी दिखी। ग्रामीण शिव कुमार, खगेश्वर ने बताया कि सेंटर कभी-कबार खुलता है। पिछले कई महीनों से नहीं खुला। केंद्र पर बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है।
सीतापुर। रबी की फसलों की बोआई के बाद अब पहली सिंचाई की दरकार है। तमाम दावों के बाद भी नहरों में पानी नहीं आ पाया है। मजबूरन किसान निजी संसाधनों से सिंचाई कर रहे हैं। उन्हें 300 रुपये प्रति बीघा तक खर्च करने पड़ रहे हैं। किसानों की जेब पर बोझ के साथ फसल की लागत भी बढ़ रही है। जिले में रबी की फसलों की बोआई का लक्ष्य दो लाख 93 हजार 69 हेक्टेयर निर्धारित है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 87.81 प्रतिशत बोआई कर ली गई है। गेहूं की बोआई लक्ष्य के सापेक्ष 83 फीसदी हो चुकी है। जौ की 98 फीसदी जबकि चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी, तोरिया व मक्का की बोआई शत-प्रतिशत पूरी हो गई है। गेहूं व सरसों आदि की फसलों में किसान पहली सिंचाई कर रहे हैं। लेकिन नहरें सूखी होने से किसानों को निजी संसाधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि पंपिंग सेट व समरसेबिल से सिंचाई करने पर उन्हें 300 रुपये प्रति बीघा तक खर्च करने पड़ रहे हैं।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ अशोक झा ऑर्गनिक खेती में केचुवा खाद बनाने की विधि की जानकारी दे रहे है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बीते सोमवार को स्कूटी चला कर जिला अस्पताल तक आया था। उसकी मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के आलमनगर निवासी आयुष शर्मा (26) के बाबा शिव नारायण लाल शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनकी मौत हो चुकी थी। सोमवार को आयुष की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह स्कूटी से जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों ने आशंका जताई है कि जहां युवक काम करता है, वहां के लोगों ने उसे कुछ खिला दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बालिका का उसकी ही मां ने नाटकीय ढंग से अपहरण कर लिया। पुलिस ने महज नौ घंटे के भीतर ही बालिका को खोज निकाला। मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी नाजरीन (9) घर के ही अमस (3) के साथ दुकान पर सामान लेने के लिए निकली थी। काफी देर तक वह घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पता चला कि मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा पर सवार एक महिला ने नाजरीन को पकड़कर जबरन बैठा लिया। महिला अमस को धक्का देकर भाग गई। ई-रिक्शा पर उसके साथ तीन महिलाएं और भी सवार थीं। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने ई-रिक्शे का पीछा भी किया। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सकी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो ई-रिक्शा बिसवां रोड की तरफ जाता दिखा।