सीतापुर। परिषदीय विद्यालय के 1631 सहायक अध्यापकों को जल्द पदोन्नति मिलेगी। इसे लेकर जिले से सूची तैयार है। अब शासन ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एक सप्ताह के अंदर यह कार्यवाही पूरी हो जाएगी। परिषदीय विद्यालय के शिक्षक काफी समय से प्रमोशन की मांग कर रहे थे। इसके लिए कई बार सूची बनी लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। अब शीतकालीन अवकाश में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिले से 1631 शिक्षकों को प्रमोशन मिलेगा। बीएसए ने यह कार्यवाही पूरी कर ली है। प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रधानाध्यापक बनेंगे। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर प्रमोशन पाएंगे। इससे परिषदीय विद्यालयों में रिक्त प्रधानाध्यापक के पद भर जाएंगे। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक का झंझट समाप्त हो जाएगा। छह जनवरी तक इन शिक्षकों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
सीतापुर। एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इसके तहत तीसरे चरण का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस अवधि तक बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग में एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। यह योजना तीन चरणों में थी। पहले चरण में सौ फीसदी, दूसरे चरण में 80 व तीसरे चरण में 60 फीसदी लाभ दिया जाएगा। तीसरा चरण 31 दिसंबर 2023 तक चला। आखिर दिन सर्वर स्लो हो जाने के कारण तमाम उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिल सका था। इस पर शासन ने इस योजना की अवधि बढ़ा दी है। अब यह 16 जनवरी तक लागू रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को तीसरे चरण का लाभ दिया जाएगा। उपभोक्ताओं के लिए यह अंतिम अवसर है। इसलिए उपभोक्ता अधिक से अधिक इसका लाभ लेना सुनिश्चित करें।
सीतापुर। मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र में परसदा से कालूपुरवा संपर्क मार्ग की सूरत जल्द बदलेगी। इस मार्ग पर 90 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। मिश्रिख विधायक के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने मंजूरी दे दी है। इससे जल्द ही सड़क निर्माण शुरू होगा। इस मार्ग पर आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतें होती है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक से सड़क निर्माण की मांग की थी। विधायक रामकृष्ण भार्गव ने इसका प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को दिया था। विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 90 लाख की लागत से सड़क बनाई जाएगी। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर सड़क बनने लगेगी।
सीतापुर। बच्चों, गर्भवती, किशोरियों व महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। आंगनबाड़ी केंद्रों का संबंधित अफसर नियमित निरीक्षण करें। कुपोषित बच्चों को पोषित किए जाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएं। यह निर्देश डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में दिए। डीएम अनुज सिंह ने कहा कि पोषण ट्रैकर एवं होम विजिट का भी रैंडम सत्यापन किया जाए। कुपोषित बच्चों पोषित किए जाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए। हाॅट कुक्ड मील योजना को सही ढंग से चलाने के लिए आवश्यक संसाधनों की आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एमसीपी कार्ड ठीक प्रकार से भरने के लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कराया जाए।
*शिविर लगाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड* सीतापुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। 10 जनवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पात्रता सूची में छह से अधिक सदस्यों वाले लाभार्थी परिवारों के कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत यह आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश भर में पंजीकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख रुपये तक का अपना उपचार करा सकता है। उन्होंने योजना के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें और शहर से बाहर जाने पर उसे सदैव अपने पास ही रखें। जिससे किसी भी विशेष परिस्थिति मेंं उसका उपयोग किया जा सके।
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए...
नमस्कार साथियों ,मोबाइल वाणी ले कर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उनके लिए है जो नटराज नेटमार्ट सर्विसेज से जुड़कर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर काम करना चाहते है।नौकरी करने का कार्यस्थल लखनऊ ,उत्तरप्रदेश होगा। न्यूनतम 10वीं पास फ्रेशर व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ता का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। चयनित व्यक्तियों को प्रतिमाह 15,500 रूपए वेतन दिया जाएगा। साथ ही हेल्थ इन्शुरन्स ,लाइफ इन्शुरन्स और प्रोविडेंट फण्ड की भी अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। कंपनी का नंबर है : 9838513459 . तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
जनभावनाओं को खुश करने से इतर सरकार के क्या काम हैं? संविधान की भावना के अनुसार सरकार का काम है कि देश में वैज्ञानिक चेतना का विकास करे, जिससे देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। राम मंदिर बनने पर शायद ही किसी को कोई आपत्ति हो, पर इस बात पर आपत्ति बनती है कि इसकी कीमत क्या है? देश की बीस प्रतिशत आबादी को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर या फिर विज्ञान के सहारे आगे बढ़ रहे देश को पीछे की तरफ ले जाकर। राम मंदिर जनभावनाओं का मसला है तो फिर प्रधानमंत्री और सरकार का क्या काम है? दोस्तों, आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, राम मंदिर के निर्माण में संविधानिक पदों पर बैठे लोगों का क्या काम? इस मसले पर आप जो भी सोचते हैं उसको रिकॉर्ड करें ग्रामवाणी पर अपने फोन से तीन नंबर का बंटन दबाकर या फिर मोबाईलवाणी के एप पर जाकर।
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए...