इस खबर में आप सुनेंगे सब्जियों के ताजा भाव, मंगलवार को सब्जियों के भाव में काफी बदलाव नजर आया, इसमें आलू कुछ सस्ता हुआ जबकि नींबू की कीमत स्थिर है।
सीतापुर की नवीन फल सब्जी एवं गल्ला मंडी में बात फलों के भाव की की जाए तो अनार का भाव 6700 प्रति कुंतल, पपीते का भाव 1870 रुपए प्रति कुंतल, केले का भाव 2540 रुपए प्रति कुंतल, सेब का भाव 7210 प्रति कुंतल है
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा भिंडी की फसल में चित्तीदार सुंडी कीट की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.
सोमवार को सीतापुर जिले के कप्तान चक्रेश मिश्रा ने अपने दफ्तर में जन समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं को सुनने के बाद निस्तारण के लिए थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया। जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परसंडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के निर्देशन में बीएमडब्ल्यू संजय वर्मा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कुष्ठ रोग के लक्षणों एवं इलाज के बारे में जागरूक करते हुए कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की अपील की व इस मौके पर जिलाधिकारी का संदेश पढ़ कर सुनाया व उपस्थित सभी लोगों को जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त करने की शपथ दिलाई।
सुनिए एक प्यारी-सी लोरी। हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में कई भाषाओं की लोरियां गाई जाती है। इनकी मदद से आप अपने बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को बेहतर कर सकते है।आज की लोरी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये लोरी सुनी? क्या आपके पास भी कोई प्यारी-सी लोरी है? तो अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करें, फ़ोन का नंबर 3 बटन दबाकर।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरगांव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आशीष कश्यप क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा, अमित भार्गव सदस्य जिला पंचायत सीतापुर, डा एहतशाम शानू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सागर राजवंशी स्कूल संस्थापक ने की उन्होंने इस मौके पर विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
“एक राष्ट्र एक चुनाव” का विचार भले ही बहुत अच्छा है, इसके समर्थन में दिए जाने वाले तर्क की देश के विकास को गति मिलेगी, राजनीतिक दल हमेशा राजनीतिक के मूड में नहीं रह पाएंगे और कि इससे देश का पैसा बचेगा, विचार के लिहाज से बहुत अच्छा है। इन सब बातों को देखते हुए इसको स्वीकार किया जाना चाहिए, लेकिन मूल सवाल अब भी बना हुआ है कि केंद्र की सत्ता पर काबिज बड़े राजनीतिक दल अपने विस्तार की लालसा को रोक कर राज्यों की सरकारों को उनका काम करने देंगे, भले ही वह उनकी विचारधारा और पार्टी की सरकार न हो?
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आप भी अपने चुटकुले रिकॉर्ड करें फोन में नंबर 3 का बटन दबाकर और जीतिए आकर्षक इनाम।