उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर ग्राम पंचायत लगघनीय लाभार्थी सीमा देवी इन्दिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है

राशनकार्ड की समस्या है विमला देवी के उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर

सीतापुर। एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण करवाकर अपना बकाया नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ 31 दिसंबर से कार्यवाही होगी। इनका कनेक्शन काटा जाएगा। अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने पत्रकारों को एकमुश्त समाधान योजना के दो चरणों की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि योजना के अब तक दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरा चरण 31 दिसंबर तक चलेगा। दो चरणों में 67 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। इसके तहत 52 करोड़ का राजस्व वसूला गया है। प्रतिदिन करीब ढाई हजार उपभोक्ता इस योजना में पंजीकरण करवा रहे हैं। बताया कि 31 दिसंबर के बाद बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। उनके विरुद्ध आरसी जारी की जाएगी। इसके बाद भू राजस्व के नियमों के तहत बकाया बिल की वसूली होगी।

सीतापुर। नगर पालिका की टीम ने को राजा कॉलेज मैदान से लेकर जिला अस्पताल तक अतिक्रमण हटाया। नगर पालिका के अधिकारियों ने दुकानदारों से फुटपाथ तक फैले अतिक्रमण को खुद हटाने की अपील की। इसके बाद जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल के पास दुकानदारों ने मजदूर लगाकर टिन शेड व लोहे के एंगलों को हटाया। नगर पालिका टीम के साथ चल रहे कर्मचारियों ने राजा कॉलेज मैदान के पास अवैध तरीके से झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों से भी जमीन खाली करवाई। फुटपाथ पर अवैध तरीके से लगे बांस-बल्लियों को पालिका टीम ने उखाड़ कर ट्रॉली में भरवाया। बृहस्पतिवार सुबह फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झरेखापुर (सीतापुर)। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नौव्वा महमूदपुर गांव के बाहर खेतों में बाघ के पगचिह्न दिखने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कांबिंग की। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा। नौव्वा महमूदपुर गांव के बाहर सरसों के खेत में ग्रामीणों ने बाघ के पग चिह्न देखे। इसके बाद आननफानन वन विभाग को सूचना दी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा राजकुमार, अमित सिंह व अपनी समस्त टीम के साथ नौव्वा महमूदपुर गांव पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी सुयश श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में पगचिह्न बाघ के प्रतीत हो रहे हैं। ग्रामीणों को सुझाव दिया गया है कि वह खेतों में समूह बनाकर जाएं।

जनपद सीतापुर में ई रिक्शा एक समस्या बनती हुई जा रही है आम नागरिकों को अच्छी खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है अच्छी बात तो यह है कि पहले ई रिक्शा सवारी का अच्छा साधन हुआ करते थे पर से आने वाले लोगों को साधन उपलब्ध हो जाता था अब जाम का कारण भी बना रहे हैं

महमूदाबाद/सीतापुर। किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद का टरबाइन प्रेशर नहीं बना पा रहा है। लिहाजा, बृहस्पतिवार को तमाम कोशिशों के बाद भी मिल चालू नहीं हो सकी। उद्घाटन के सात दिन बाद भी पेराई शुरू न हो पाने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। मिल गेट पर तीन दिनों से गन्ने की तौल कराने के लिए खड़े तमाम किसानों की उम्मीदें फिर टूट गईं। एक दिसंबर को महमूदाबाद चीनी मिल का उद्घाटन एसडीएम शिखा शुक्ला ने किया था। इसके बाद से मिल में पेराई शुरू किए जाने की तमाम कवायदें अब तक बेनतीजा रहीं। मिल प्रशासन ने सात दिसंबर से पेराई शुरू करने का दावा करते हुए इंडेंट जारी कर दिया था। इसके बाद किसान अपना गन्ना लेकर मिल गेट पर पहुंचने लगे। कुछ किसानों के गन्ने की तौल कराई गई, इससे यार्ड में पांच से छह हजार क्विंटल गन्ना डंप पड़ा है।