मार्च 2020 में लगाए गए कोविड-19 लॉकडाउन से पहले, रेलवे वरिष्ठ नागरिकों और सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत की छूट देती थी। लॉकडाउन के दौरान रेलवे परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, लेकिन जब जून 2022 में इसे पूरी तरह से फिर से शुरू किया गया, तो रेल मंत्रालय ने इन रियायतों को बहाल नहीं किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वरिष्ठ नागरिकों और मीडियाकर्मियों को कोविड-19 से पहले मिलने वाली कराये में छूट फिर से बहाल करने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रत्येक यात्री को ट्रेन यात्रा पर 55 प्रतिशत की रियायत मिलती है। पुरानी रियायतों की बहाली पर मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई सीधा जवाब दिए बिना, वैष्णव ने कहा, "भारतीय रेलवे पहले से ही हर ट्रेन यात्री को ट्रेन किराए में 55 प्रतिशत रियायत की पेशकश कर रहा है।" वैष्णव बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। मार्च 2020 में लगाए गए कोविड-19 लॉकडाउन से पहले, रेलवे वरिष्ठ नागरिकों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत की छूट देती थी।
स्पाइसजेट एयरलाइन 21 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। यह फैसला 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में शुभ 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। स्पाइसजेट राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। स्पाइसजेट एयरलाइन 21 जनवरी, 2024 को दिल्ली से अयोध्या के लिए एक विशेष उड़ान संचालित करेगा। यह फैसला 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में शुभ 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन उसी दिन वापसी उड़ान भी संचालित करेगी। विशेष विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगा और 21 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक अयोध्या पहुंचेगा।
सीतापुर। जिले में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर रही। इससे वाहनों की रफ्तार थम गई। हाईवे पर चल रहे इक्का-दुक्का वाहन भी हेडलाइट जलाने के बाद रेंगते नजर आए। बर्फीली हवाओं ने ऐसा सितम ढाया कि न्यूनतम तापमान लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे कंपकंपी बढ़ गई। हर कोई हीटर व अलाव के इर्द-गिर्द सिमटा नजर आया। दिनभर सूरज के दर्शन पाने को लोग तरसते रहे। सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। सर्दी के सितम से राहत के आसार फिलहाल नहीं हैं। बृहस्पतिवार को लोग सुबह उठे तो गलन व कोहरे के प्रकोप से उनका सामना हुआ। सुबह साढ़े नौ बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़कों पर वाहन काफी धीमी गति से रेंगते रहे। हवा चलने से दोपहर तक कोहरा छट गया मगर सूरज के दर्शन दुर्लभ हो गए। दिनभर चली बर्फीली हवाओं ने खूब सितम ढाया।
सीतापुर। शहर में अब आपको फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी। नगर पालिका ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में शहर के लालबाग और बस स्टॉप चौराहे पर यह सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। दोनों ही जगहों पर राउटर लगाने के साथ ही अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू हो जाएगी। रोजगार, समाचार, मनोरंजन, खेल व अन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए लोग इंटरनेट इस्तेमाल करने लगे हैं। इंटरनेट की बढ़ती मांग को लेकर नगर पालिका ने शहर में फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। पहले चरण में लालबाग चौराहा और बस स्टैंड को चुना गया है। इन जगहों पर राउटर सहित अन्य उपकरण लगा दिए गए हैं। इसके बाद अन्य चौराहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। व्यापारी रॉबिन टंडन ने बताया कि फ्री वाईफाई की सुविधा नगर पालिका की एक अच्छी पहल है, जिससे खासकर व्यापारी, युवा और नौकरी पेशा लोग ज्यादा खुश होंगे।
सीतापुर। निर्माण श्रमिकों के बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए लखनऊ जिले के मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय ने आवेदन मांगें हैं। सहायक श्रमायुक्त उमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाएगा। इसमें कक्षा 6 से 12 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 6 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) और कक्षा 9 में 140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) के प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन सभी अभिलेखों के साथ 6 फरवरी को शाम 5 बजे तक श्रम विभाग कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा 16 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
सिधौली/सीतापुर। नगर पंचायत ने बुधवार को कूड़ा बेचकर करीब 50 हजार रुपये कमा लिए। बहादुरपुर मोहल्ले में नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर पर कूड़े की बिक्री की गई। मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केंद्र (एमआरएफ) पर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर बेचा गया। इस दौरान करीब 5,858 किलो प्लास्टिक, गत्ता व बोतलें बिकीं। वेस्ट मटेरियल से नगर पंचायत की आर्थिक आय में वृद्धि का यह अनूठा प्रयोग किया गया। अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया कि इससे नगर पंचायत को 50 हजार रुपये आय प्राप्त हुई है। आगे भी यह क्रम चलता रहेगा। यह रकम नगर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्याें पर खर्च की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ा ले जा रहे वाहनों को रवाना किया।
सीतापुर। गांवों में घरों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों में चयनित किए गए स्थलों पर 525 कूड़ा निस्तारण केंद्र (आरआर सेंटर) का निर्माण कराया जाएगा। 370 ग्राम पंचायतों में निर्माण पूरा हो गया है। जिले की 895 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस योजना के तहत चयनित किया गया है। इन्हें लकालक करने की कार्य योजना शासन ने स्वीकृत करते हुए आबादी के आधार पर धनराशि भी स्वीकृत की है। इससे सभी कार्य इसी वित्तीय साल में कराए जा सकें। चयनित गांवों में कई कार्य कराए जाने हैं। प्राथमिकता आरआर सेंटर की है, जिससे एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया जा सके। इसके लिए स्थल चयन किया जा रहा है, ताकि वहां आरआर सेंटर का निर्माण तय समय में कराया जा सके। ठोस, द्रव्य एवं अपशिष्ट प्रबंधन योजना के जिला प्रबंधक अखिलेश गौतम ने बताया कि अब तक 370 आरआर सेंटर बन गए हैं। अब 525 ग्राम पंचायतों में आरआर सेंटर का निर्माण होना है
उत्तर प्रदेश राज्य के सीता पुर से राजेश कुमार बतातें हैं कि उनके क्षेत्र में जगह जगह सड़क खोद देने से ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
सीतापुर। घने कोहरे व गलन के कारण माध्यमिक विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया गया है। कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे। सर्दी के तेवर बृहस्पतिवार को और तल्ख हो गए। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवा के चलते गलन का प्रकोप जारी है। धूप नहीं खिलने व शीतलहर के चलते दिन भर लोगों की कंपकंपी छूटती रही। दिन का न्यूनतम पारा 9 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले दिनों की तरह सुबह भी कोहरे में लिपटी रही। सुबह के समय दृश्यता 500 मीटर से भी कम रही। हाईवे पर हेडलाइट जलाने के बाद भी वाहन रेंगते नजर आए। ठिठुरन से लोग परेशान रहे। राहत पाने के लिए लोग अलाव के पास सिमटे नजर आए। बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार को सर्द हवा की गति दो किमी. प्रति घंटा ज्यादा रही। आठ किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली बर्फीली हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी।
सीतापुर। परसेंडी विकास खंड की एक ग्राम पंचायत में करीब दो साल से करीब 25 लाख रुपये की धनराशि का दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायतें की जा रही हैं। एक मामले में डीएम की ओर से नामित जांच अधिकारी ने छह माह बाद जांच रिपोर्ट दी। इस कारण शिकायत के आठ माह बाद प्रधान से जवाब तलब किया गया है। गांव में हैंडपंपों को कई बार मरम्मत कराकर धनराशि निकाली गई, जो हैंडपंप रिबोर कराए गए, उनकी माप पुस्तिका ही नहीं उपलब्ध कराई गई है। मामला रिखौना ग्राम पंचायत का है। ग्राम पंचायत निवासी ध्रुव कुमार शुक्ला और नरेश अवस्थी ने शपथ पत्र पर बीते साल 15 अप्रैल को प्रधान और सचिव के विरुद्ध शिकायत की। विकास कार्य कराने के लिए भेजी गई धनराशि के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया। जिस पर डीएम अनुज सिंह ने 24 अप्रैल को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अफसर को जांच अधिकारी नामित किया।