सीतापुर। देश के गृहमंत्री अमित शाह से सांसद राजेश वर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। अमित शाह के दिल्ली स्थित कार्यालय पर हुई मुलाक़ात के दौरान सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों सहित समूचे जनपद के विकास व अन्य ज्वलंत मुद्दों पर उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की। चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने सांसद राजेश वर्मा को यथासम्भव सहयोग देने को आश्वस्त किया। लोकसभा चुनाव से पहले सांसद और गृहमंत्री के बीच हुई मुलाकात अहम मानी जा रही है
सोमवार देर शाम एसओजी एवं थाना तालगांव संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तालगांव क्षेत्रान्तर्गत मोहरैया पुल के पास से तालगांव से वांछित 25,000/- रूपए का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी बुल्लु पुत्र शत्रोहन निवासी बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पर फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी के गोली भी लग गई।
नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन, भारी संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रतिभाग। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने दीक्षा एप, रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप, डीबीटीऔर ऑपेरशन कायाकल्प के बारे में बहुत ही रोचक ढंग से जानकारी देते हुए प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कलाकर सूरज गौतम, सरबजीत सिंह, नवाब संदीप देव, इकबाल,विशाल, ज़रीन अंसारी आदि ने बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निपुण भारत मिशन, छात्रों से सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तथा बच्चों को प्रति दिन विधालय भेजने आदि मुद्दों पर नाटक और रंगमंच के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाध्याक अनवर अली, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र तथा भारी संख्या में ग्रामवासी और अभिभावक मौजूद थे, कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को प्रति दिन विधालय भेजने तथा बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहने और सरकारी आदेशों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। इसी क्रम में ग्राम शादी फत्तेपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को शिक्षा के लिए जागरुक किया।
तालगांव क्षेत्र के ग्राम टकेली निवासिनी मूला देवी पत्नी स्वर्गीय राजू ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका 30 वर्षीय पुत्र रामभरोसे सोमवार को पड़ोस गांव करसैयरा में नाच देखने गया था, सुबह गांव के लोगों के लोगों ने बताया कि उसका लड़के राम भरोसे का शव गांव के उत्तर सड़क के किनारे चिलबल के पेड़ में गमछे से लटका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, मृतक की मां के द्वारा सूचना दी गई है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, प्रार्थना पत्र में कोई आरोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को मंगलवार को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि लेखपाल के विरुद्ध अमानवीय ,अभद्र व असंसदीय व्यवहार किए जाने पर लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन का निर्णय लेते हुए तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का लहरपुर से अभिलंब स्थानांतरण एवं सोमवार को दिए गए मांग पत्र में उल्लेखित सभी मांगों को शत प्रतिशत स्वीकार के जाने की मांग की गई है।
सोमवार को सीतापुर जिले के कप्तान चक्रेश मिश्रा ने अपने दफ्तर में जन समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं को सुनने के बाद निस्तारण के लिए थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया। जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परसंडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के निर्देशन में बीएमडब्ल्यू संजय वर्मा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कुष्ठ रोग के लक्षणों एवं इलाज के बारे में जागरूक करते हुए कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की अपील की व इस मौके पर जिलाधिकारी का संदेश पढ़ कर सुनाया व उपस्थित सभी लोगों को जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त करने की शपथ दिलाई।
सीतापुर के सकरन ब्लाक के ग्राम नकैला से तहसील, कोतवाली व लहरपुर के गेरुहा सम्पर्क मार्ग की हालत खराब होने से नाराज ग्रामीण हुए इकट्ठा। सम्पर्क मार्ग को पक्की सड़क बनाने की मांग करने लगे। पक्की सड़क नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण। भारी भीड़ इकट्ठी होती देख स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सम्बंधित को पूरे मामले से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लहरपुर खैराबाद मार्ग से परसेंडी जीतामऊ जाने वाले लगभग 8 किलोमीटर लंबे का मार्ग का निर्माण एफडीआर टेक्नोलॉजी के द्वारा कराया जा रहा है, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते 2 वर्षों से अधिक समय से बन रहा मार्ग अभी भी अधूरा पड़ा है, इस पर डाली गई सीमेंट की परत और सड़क पर डाले गए पत्थर उखड़ जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरगांव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आशीष कश्यप क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा, अमित भार्गव सदस्य जिला पंचायत सीतापुर, डा एहतशाम शानू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सागर राजवंशी स्कूल संस्थापक ने की उन्होंने इस मौके पर विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।