सिधौली तहसील मुख्यालय से महज तीन किमी. की दूरी पर स्थित साधन सहकारी समिति, जुधौरा में शनिवार को ताला लटका मिला। इससे नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। खाद की आस में पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले शुक्रवार को भी केंद्र बंद था। कई किसानों ने घर में रखा गेहूं व धान बेचकर केंद्र प्रभारी सुरेश श्रीवास्तव के पास खाद के लिए अपना पैसा जमा कर दिया था। अब समय पर खाद ही नहीं मिल पा रही है। सचिव भी दो दिनों से लापता हैं। उनका नंबर स्विच ऑफ है। केंद्र पर पहुंचे किसान बेनीपुर निवासी संजीव, बकरापुर भंडिया के आर्यन शुक्ला, पिपरा के राम नरेश व अन्रू ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर खाद मिल रही है। यदि यह पता होता कि खाद नहीं मिलेगी और खेत सूख जाएंगे, तो हम अपना पैसा केंद्र प्रभारी के पास जमा ही न करते। निजी दुकान से खाद खरीद लेते।
बाबा बालकराम इंटर कॉलेज गोंडा देवरिया के हाईस्कूल के 42 छात्र व 35 छात्राओं, इंटर की 36 छात्राओं का परीक्षा केंद्र करीब 30 किमी. दूर सेमरी चौराहा स्थित संजू प्रजापति इंटर कॉलेज में बनाया गया है। इसी विद्यालय के इंटर के 29 छात्रों का परीक्षा केंद्र भी 29 किमी. दूर बेनीराम इंटर कॉलेज पैंतेपुर बनाया गया है। एमएसडी इंटर कॉलेज, बाबा कुटी के हाईस्कूल के 141 छात्रों व जगन्नाथ प्रसाद माध्यमिक विद्यालय के 31 छात्रों का परीक्षा केंद्र 14 किमी. दूर बेनीराम Iron कॉलेज पैंतेपुर बनाया गया है। इस लंबी दूरी को तय करने में विद्यार्थियों को काफी मुसीबतें आएंगी। छात्र दूरी देखकर परेशान हो रहे हैं।
Transcript Unavailable.
सीतापुर शहर कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक युवक के चार लाख 44 हजार रुपये दो दिन में ही वापस करवा दिये। पुलिस ने एक बैंक खाते को फ्रीज करते हुए पीड़ित की धनराशि उसके खाते में वापस कराई। रामकोट के सहसापुर गांव निवासी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि 31 अक्तूबर को उसके पास एक फोन आया। ठग ने ट्रेडिंग कंपनी का एजेंट बताते हुए पैसा निवेश किए जाने की बात कही। ठग ने सारी जानकारी देते हुए पीड़ित को झांसे में ले लिया। पहले देवेंद्र ने 16 हजार 500 रुपये कंपनी के खाते में भेज दिए। ठग ने धीरे-धीरे लॉट (ट्रेडिंग का एक शब्द) खरीदने की बात कहकर रुपये ले लिए। फिर घाटा होने की बात कहकर डराते हुए और रुपये देने की बात कही। इस तरह से उसने चार लाख 44 हजार 500 रुपये ठग लिए।
सीतापुर लोकसभा चुनाव से पहले शहर को नए कैंची पुल की सौगात मिल जाएगी। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को पुल निर्माण का निरीक्षण करते हुए इसके निर्देश दिए। मंत्री ने 20 जनवरी तक पुल का निर्माण पूरा करने के निर्देश राज्य सेतु निगम के अफसरों को दिए हैं। वहीं, लापरवाह इंजीनियरों के पेंच कसते हुए उन्हें फटकार भी लगाई। बता दें कि कैंची पुल का निर्माण अप्रैल में शुरू किया गया था। सरायन नदी पर 16 करोड़ 42 लाख 51 हजार रुपये की लागत से बनाए जा रहे कैंची पुल की लंबाई 90.23 मीटर है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का खास ख्याल रखे जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि पुलों को बनाते समय या उपयोग के दौरान यदि कोई कमी आती है, या गुणवत्ता खराब मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
लहरपुर नगर के छावनी पुलिया स्थित बेग हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक बच्चे की मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इस खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। शनिवार को डिप्टी सीएमओ ने जांच कर अस्पताल को बंद करने के आदेश दे दिए। वहीं, बच्चे की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है। बेग हॉस्पिटल में शुक्रवार को हरगांव के प्यारापुर कोरैया गांव निवासी अमर सिंह के पुत्र अक्षत (7) की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि मृतक बच्चे को अस्पताल संचालक वेंटिलेटर पर रखकर वसूली करते रहे। सूचना पर स्थानीय पुलिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने जांच की।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला सीतापुर से चन्दन मिश्रा, की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शुभम कुमार से हुई। शुभम कुमार बताते है कि उनको इंदिरा आवास योजना का लाभ और शौचालय का लाभ नहीं मिला है।