Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सीतापुर। जिला अस्पताल में सोमवार को करीब 60 मरीज बिना जांच कराए वापस लौट गए। मरीजों व तीमारदारों के अनुसार 12 बजे के बाद पैथोलॉजी में न तो सैंपल लिए गए न ही एक्सर-रे व अल्ट्रासाउंड के लिए पर्चे जमा किए गए। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते अस्पताल पहुंचने में समस्या व देरी हुई लेकिन अस्पताल कर्मी नहीं माने। मरीजों को इसके लिए अब मंगलवार को भी चक्कर काटना पड़ेगा। जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से ओपीडी की सेवाएं प्रारंभ हो जाती हैं। सोमवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके चलते दूरदराज से आए मरीज काफी देर से अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों से परामर्श लेकर जब वे जांच कराने पहुंचे तो उन्हें मायूसी हाथ लगी। महोली से आए रमेश ने बताया कि कई दिन से पेट दर्द है, फिजीशियन ने एक्स-रे करवाने की सलाह दी थी।
मिश्रिख । करीब एक माह से लापता एक युवक का कंकाल रविवार को पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव पतौंजा निवासी चंदन मिश्र (24) करीब एक माह पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। रविवार को गांव के पूरब स्थित चितवा नाले के पास जंगल में एक पेड़ से उसका कंकाल लटका मिला। परिजनों ने उसकी पहचान चंदन के रूप में की। ग्रामीण मामले को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका कहना है कि एक माह तक शव जंगल में फंदे से लटका रहा लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी। इंस्पेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Transcript Unavailable.
मुझे मनरेगा भुगतान पंजिका दिखाइये...जैसे ही सीडीओ निधि बंसल ने महमूदाबाद ब्लॉक के लेखा सहायक मनरेगा से यह कहा, वह सकपका गए। किसी तरह भुगतान पंजिका सीडीओ के सामने रखी गई। रजिस्टर में मनरेगा भुगतान की तारीखें नहीं अंकित मिलीं। वहीं, एफटीओ अंकन पंजिका में बाबूपुर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक जय कुमार के हस्ताक्षर नहीं मिले। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। उन्होंने कर्मचारियों को रजिस्टर पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद महमूदाबाद ब्लॉक का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने सीएम सामूहिक विवाह योजना संग सोशल सेक्टर की अन्य योजनाओं की प्रगति जानी। सीडीओ निधि बंसल ने सबसे पहले मीटिंग हॉल देखा। इसके बाद वह एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद्र के पटल पर पहुंचीं। सीएम सामूहिक विवाह योजना, वृद्धा, विधवा पेंशन आदि के प्राप्त आवेदन व निस्तारण की जानकारी ली।
विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। नए वोटर बनने के साथ ही अपात्रों के नाम हटाने और त्रुटियों को सही कराने के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। यह कार्य नौ दिसंबर तक चलेगा। रविवार को विशेष अभियान दिवस बूथों पर आयोजित किया गया। 40 हजार लोगों ने वोटर बनने का आवेदन किया है। युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह है। इनकी ओर से 33 हजार आवेदन किए गए हैं। 27 अक्तूबर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। तीन दिसंबर को बूथों पर विशेष अभियान दिवस हुआ। लोगों की ओर से बीएलओ को दावा और आपत्ति दिए गए। नए वोटर बनने के लिए अबतक करीब 40 हजार आवेदन आए हैं। महिलाओं और युवाओं में नए वोटर बनने का उत्साह अधिक है। महिलाओं की ओर से वोटर बनने के लिए 18302 फार्म भरे गए हैं, जबकि वोटर बनने के लिए 18 से 19 साल के 14749 युवाओं ने फार्म जमा किए। 22 दिव्यांगों ने वोटर बनने को आवेदन किया है। सीतापुर विधान सभा में नायब तहसीलदार सदर महेंद्र सिंह ने जनता कन्या पाठशाला, सरस्वती विद्या मंदिर सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। यहां बीएलओ मौजूद मिले। दावा और आपत्ति भी दाखिल किए गए थे। नायब तहसीलदार खैराबाद ने हरगांव विधान सभा के बूथों को देखा।
खैराबाद नेशनल हाईवे से लहरपुर रोड को जोड़ने वाले नहर बाईपास को गड्ढों में तब्दील हुए सात साल बीत गए। इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो रहा है। चीनी मिल शुरू हुई तो गड्ढों में डस्ट डाल दी गई, लिहाजा धूल व गुबार ने राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नगर विकास राज्यमंत्री यह बाईपास बनवाने के लिए चिट्ठी-चिट्ठी खेल रहे हैं। लेकिन अब तक इस समस्या से निजात नहीं दिला पाए। नेशनल हाईवे 24 से खैराबाद होते हुए नहर बाईपास लहरपुर फिर बिसवां मार्ग को जोड़ता है। बिसवां से वाया रेउसा होकर बहराइच व नेपाल जाने वाले वाहन भी इसी से गुजरते हैं। क्षेत्र के करीब 60 गांवों के लोगों के लिए थाना, तहसील, ब्लॉक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए यही रास्ता है। इस मार्ग पर तीन से चार फिट गहरे गड्ढ़े हैं। हरियावां चीनी मिल का भदियासी में सेंटर है।