Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

शनिवार रात नगर के शहर बाजार चौराहा स्थित मरकज मस्जिद के सामने असद पुत्र मौलाना खालिद निवासी मोहल्ला बहलोलपुर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, ज्ञातव्य है की शनिवार के दिन असद की मोबाइल की दुकान बंद थी, आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, शटर को खोला गया और शीश तोड़कर स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया अग्निकांड में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

नमस्कार मैं शिवम अवस्थी सीतापुर मोबाइल वाणी में आप सभी का स्वागत है। इस खबर में जानेंगे सीतापुर की मंडी में सब्जियों के भाव।

सीतापुर की नवीन फल सब्जी एवं गल्ला मंडी में फलों के भाव इस प्रकार हैं अनार का भाव 6740 रुपए प्रति कुंतल केले का भाव 2540 रुपए प्रति कुंतल, सब का भाव 7200 प्रति कुंतल, पपीते का भाव 1870 रुपए प्रति कुंतल,

सीतापुर। प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। 25 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में सभी राशन की दुकानों पर वितरण के साथ ही शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। पात्र गृहस्थी राशनकार्ड की पात्रता सूची में छह या इससे अधिक सदस्यों वाले लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। सभी कोटेदारों को लाभार्थियों की सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल की भूमिका में हैं। इसके अलावा विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग और नगर निकाय भी अभियान में शामिल हैं। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश भर में पंजीकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख रुपये तक का अपना उपचार करा सकता है।

सीतापुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण के बाद अब इन्हें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में बांटने की कवायद शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग पिछले वर्षो में हुई परीक्षा के दौरान होने वाली गड़बड़ियों की फाइलें खोलनी शुरू कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में प्रारंभ होंगी। इसके लिए जिले में 146 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। अब इन केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से श्रेणीवार बांटा जाएगा। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगाह रहेगी। इन केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी तैनात किए जाएंगे। साथ ही पुलिसकर्मी हर समय मौजूद रहेंगे। इन केंद्रों की सीसीटीवी की जरिए गहनता से निगरानी की जाएगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। विभाग का कहना है कि परीक्षा केंद्रों का पिछला रिकाॅर्ड देखा जा रहा है। अगर किसी केंद्र पर कोई खामी व अन्य गड़बड़ियां रही हैं तो उसी के अनुसार इनकी श्रेणी तय की जाएगी। उम्मीद है दो सप्ताह में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।