बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बैठक में शिक्षकों, अभिभावकों और स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा की व बेहतर उपस्थिति , निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले और खेलों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्वयं सेवी संस्था के सरबजीत सिंह ने अभिभावकों का आवाहन किया कि ,सभी लोग अपने बच्चों को प्रति दिन विधालय अवश्य भेजें ,जिससे बच्चों की शिक्षा बेहतर होगी और आप के बच्चे पढ़ लिख कर काबिल बनेंगे इससे आप का और आपके गांव का नाम रोशन होगा।

इलाही बक्स इंटर कॉलेज में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू व आशुतोष जोशी ने उपस्थित शिक्षकों और छात्र छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों से कोई भी भेदभाव न करें कुष्ठ रोग एक ठीक होने वाली बीमारी है। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ,भगत सिंह , दुर्गेश, प्रतिभा यादव ,कामना बाजपेई ने भी कुष्ठ रोग के लक्षणों से अवगत कराया व कुष्ठ रोगियों से सामान्य व्यवहार करने की अपील की। डॉक्टर बालकृष्ण ने बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त कराने की जिला अधिकारी की शपथ सभी बच्चों को दिलवाई गई।

लहरपुर तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध लेखपालों ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया था और निर्णय लिया था जब तक तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर मजरा नबीनगर में मोहम्मद नईम के यहां शादी में मंगलवार को आये, मोहम्मद रेहान पुत्र निवासी मोहल्ला हुसैनगंज की बाइक नईम के घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर मंगलवार देर शाम चोरी कर ले गए, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

सदर तहशील के फतेहपुर के रहने वाले लगभग एक दर्जन ग्रामीन सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा किये जा रहे कब्जे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की की दबंगो द्वारा सरकारी जमीन पर किये जा रहे कब्जे को प्रशासन द्वारा रुकवाया जाए और दबंगो पर कार्यवाही की जाए

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सीतापुर। देश के गृहमंत्री अमित शाह से सांसद राजेश वर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। अमित शाह के दिल्ली स्थित कार्यालय पर हुई मुलाक़ात के दौरान सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों सहित समूचे जनपद के विकास व अन्य ज्वलंत मुद्दों पर उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की। चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने सांसद राजेश वर्मा को यथासम्भव सहयोग देने को आश्वस्त किया। लोकसभा चुनाव से पहले सांसद और गृहमंत्री के बीच हुई मुलाकात अहम मानी जा रही है

सोमवार देर शाम एसओजी एवं थाना तालगांव संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तालगांव क्षेत्रान्तर्गत मोहरैया पुल के पास से तालगांव से वांछित 25,000/- रूपए का इनामिया अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी बुल्लु पुत्र शत्रोहन निवासी बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पर फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी के गोली भी लग गई।

नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन, भारी संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रतिभाग। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने दीक्षा एप, रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप, डीबीटीऔर ऑपेरशन कायाकल्प के बारे में बहुत ही रोचक ढंग से जानकारी देते हुए प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कलाकर सूरज गौतम, सरबजीत सिंह, नवाब संदीप देव, इकबाल,विशाल, ज़रीन अंसारी आदि ने बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निपुण भारत मिशन, छात्रों से सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तथा बच्चों को प्रति दिन विधालय भेजने आदि मुद्दों पर नाटक और रंगमंच के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाध्याक अनवर अली, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र तथा भारी संख्या में ग्रामवासी और अभिभावक मौजूद थे, कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को प्रति दिन विधालय भेजने तथा बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहने और सरकारी आदेशों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। इसी क्रम में ग्राम शादी फत्तेपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को शिक्षा के लिए जागरुक किया।