मंगलवार को आठवें दिन भी स्थानीय लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस संबंध में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों पर तहसीलदार लहरपुर की हटाए जाने तक अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के कोतवाली पहुँचने पर उन्हें सलामी दी गई। एसपी ने क्षेत्र के लोगों से बैठक कर कहा कि, पुलिस का काम जनता के सहयोग के बिना नहीं चलता उन्होंने कहा कि आप लोग कोई भी छोटी बड़ी घटना हो तो पुलिस को उसकी जानकारी अवश्य दें, पुलिस अधीक्षक ने किया और मालखाना, हवालात, बैरिक, कार्यालय, भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को शाहपुर निवासी किसान मेवालाल मौर्य पुत्र महानंद 68 वर्ष घर से साइकिल से गांव में ही अपने गन्ने के खेत को देखने जा रहे थे, तभी भदफर की तरफ से आ रहे हैं एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, नाराज भारी संख्या में ग्रामीणों ने लहरपुर भदफर मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया, काफी प्रयास के बाद, ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे बाद जाम को हटा लिया और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी कोई मज़ेदार कहानी है, तो रिकॉर्ड करें, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया
नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत भाजपा द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला प्रशिक्षण भवन में चाय पर चर्चा के साथ पीएम मोदी के नारी शक्ति वंदन अभियान पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की।
बदलते मौसम के चलते सोमवार को खांसी, जुखाम, बुखार और सांस के मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल में इलाज के लिए उमड़ी, मरीजों की भारी संख्या के चलते अस्पताल में प्रवेश करने में लोगों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि 433 खांसी, जुखाम, बुखार, सांस एवं अन्य रोगों के नए मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया वहीं 270 पुराने मरीजों ने भी डॉक्टरों को दिखाकर दवाइयां लीं। डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सोमवार को अधिकांश मरीज खांसी जुखाम बुखार के इलाज के लिए अस्पताल आए जिन्हें विभिन्न डॉक्टरों ने जांच कर दवाइयां दीं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की संस्तुति पर अनिल यादव महासचिव संगठन ने क्षेत्र के ग्राम ढखेरा निवासी पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष एवं ब्राह्मण चेतना परिषद के मंडल प्रभारी सुधाकर मिश्र को लहरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर। इसी क्रम में नगर के कृष्ण कुमार मेहरोत्रा कन्हैया जी को एक बार फिर जिला महासचिव मनोनीत किए जाने पर डॉ विनोद दीक्षित, हाजी सिराज अहमद ,लल्लू राम शुक्ला, विनय त्रिपाठी, राधेश्याम चौधरी, शीलू शुक्ला आदि ने हर्ष व्यक्त किया। अपने मनोनयन पर सुधाकर मिश्रा एवं कन्हैया जी मेहरोत्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य संगठन को मजबूत बना कर घर-घर कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को पहुंचना है।
मंगलवार से लेखपाल संघ के आवाहन पर तहसीलदार लहरपुर के विरुद्ध अनवरत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लेखपाल संघ शाखा के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर लेखपालों का एक शिष्टमंडल सोमवार शाम को जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखेगा।