इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। विकासखंड ऐलिया में रविवार को स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया। इस दौरान अभिभावकों ने विभागों के निर्देशों को पालन करने का संकल्प लिया। इमलिया सुल्तानपुर व काजी कमालपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नुक्कड नाटकों के जरिए लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने दीक्षा एप, रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप, स्विफ्ट चैट एप, डीबीटी, ऑपेरशन कायाकल्प के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संदेश दिया कि अभिभावक बच्चों को विद्यालय न भेजकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार की तरफ से ड्रेस के लिए डीबीटी के माध्यम से खाते में राशि जमा कराई जा रही है। बच्चों को ड्रेस में स्कूल भेजें।