सीतापुर। जनपदवासियों को जल्द ई पब्लिक सर्विस की सुविधा मिलने जा रही है। इसे आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय और रिलायंस फाउंडेशन ने सीतापुर का चयन किया है। जिले में दोनों संस्थान संयुक्त रूप से यह सुविधा उपलब्ध कराएंगे। सोमवार को डिलीवरिंग नेक्स्ट जनरेशन ई-पब्लिक सर्विस वाया मोबाइल टेक्नोलॉजी इन उत्तर प्रदेश, ई-एजुकेशन, ई-हेल्थ एंड ई-एग्रीकल्चर परियोजना पर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञ यहां पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ इसकी संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान परियोजना सहायक निरुपम वाजपेयी ने जिले के स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि संग अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों संग विकास भवन सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में मातृ, शिशु और नवजात के मृत्य दर का डॉटा सतत रूप से अपडेट किया जाए।