सीतापुर। एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण करवाकर अपना बकाया नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ 31 दिसंबर से कार्यवाही होगी। इनका कनेक्शन काटा जाएगा। अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने पत्रकारों को एकमुश्त समाधान योजना के दो चरणों की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि योजना के अब तक दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरा चरण 31 दिसंबर तक चलेगा। दो चरणों में 67 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। इसके तहत 52 करोड़ का राजस्व वसूला गया है। प्रतिदिन करीब ढाई हजार उपभोक्ता इस योजना में पंजीकरण करवा रहे हैं। बताया कि 31 दिसंबर के बाद बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। उनके विरुद्ध आरसी जारी की जाएगी। इसके बाद भू राजस्व के नियमों के तहत बकाया बिल की वसूली होगी।