सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र में महिला खनन अधिकारी ने भैंसहा टपरा में चौका नदी में हो रहा अवैध खनन पकड़ा। वह खनन में लगी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर रेउसा थाने पहुंचीं तो पुलिस अधिकारियों ने गाड़ियों को थाने में खड़ा करने से मना कर दिया। पुलिस की कार्यशैली से परेशान महिला खनन अधिकारी रात में ही मौके से 15 किमी. दूर बिसवां कोतवाली पहुंची और दो ट्रैक्टर व ट्राॅलियों को कोतवाली में खड़ा करवाया। जिला खनन अधिकारी शालिनी कुमारी ने बताया कि देर रात चौका नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी। छापा मारा तो कुछ लोग नदी से बालू खनन कर रहे थे। टीम को देखते खनन में लगे लोग भाग निकले। इस दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा गया। ट्रैक्टर चालकों से खनन को लेकर कागजात मांगे गए लेकिन वह कोई आदेश नहीं दिखा सके।