सीतापुर। निपुण असिस्मेंट टेस्ट में फेल बच्चों का रिजल्ट देखकर बीएसए ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। 39 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व विद्यालय के शिक्षकों को दोषी माना गया है। बीएसए ने इन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों का टेस्ट लिया गया था। 15 सितंबर को निपुण असिस्मेंट परीक्षा हुई थी। इसमें कक्षा एक से तीन तक के नौनिहालों ने हिस्सा लिया था। इन नौनिहालों का रिजल्ट बेहद खराब रहा। 39 विद्यालय के नौनिहालों ने 40 फीसदी से कम अंक अर्जित किए। इन्हें ई ग्रेड मिला। यानि यह परीक्षा में फेल हो गए। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने समीक्षा की तो यह रिजल्ट देखकर नाराजगी जताई और बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों का रिजल्ट बेहद खराब है।