महमूदाबाद/सीतापुर। किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद का टरबाइन प्रेशर नहीं बना पा रहा है। लिहाजा, बृहस्पतिवार को तमाम कोशिशों के बाद भी मिल चालू नहीं हो सकी। उद्घाटन के सात दिन बाद भी पेराई शुरू न हो पाने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। मिल गेट पर तीन दिनों से गन्ने की तौल कराने के लिए खड़े तमाम किसानों की उम्मीदें फिर टूट गईं। एक दिसंबर को महमूदाबाद चीनी मिल का उद्घाटन एसडीएम शिखा शुक्ला ने किया था। इसके बाद से मिल में पेराई शुरू किए जाने की तमाम कवायदें अब तक बेनतीजा रहीं। मिल प्रशासन ने सात दिसंबर से पेराई शुरू करने का दावा करते हुए इंडेंट जारी कर दिया था। इसके बाद किसान अपना गन्ना लेकर मिल गेट पर पहुंचने लगे। कुछ किसानों के गन्ने की तौल कराई गई, इससे यार्ड में पांच से छह हजार क्विंटल गन्ना डंप पड़ा है।