गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, सिधौली में छात्रवृत्ति योजना में हुए घोटाले में गबन की 22 लाख रुपये की धनराशि आरोपी लिपिक ने जमा करवा दी है। यह धनराशि विद्यालय कोष में जमा की गई है। शैक्षिक सत्र 2013-14 में छात्रवृति धनराशि में 19 लाख 10 हजार के गबन का मामला सामने आया था। इस पर प्रबंधक डॉ. कमल कुमार जैन ने तत्कालीन प्रधानाचार्य आरपी वर्मा, लिपिक अवलोकितेश्वर अवस्थी व अन्य कर्मचारियों सहित 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा गबन मामले की जांच के लिए पीसी कनोडिया, प्रकाश नारायण रस्तोगी व एक शिक्षक की टीम बनाई गई थी। इस जांच में लिपिक अवलोकितेश्वर अवस्थी दोषी मिले। लिपिक ने गबन की धनराशि ब्याज सहित 22 लाख 20 हजार 543 रुपये विद्यालय के कोष में जमा करवा दिए हैं।