मछरेहटा थाना क्षेत्र में मजदूर की हत्या से नाराज परिजनों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पुलिस ने जबरन सिर्फ एक ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन तो समाप्त किया लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया। गांव भदेभर के मजरा बेहड़ा निवासी पृथ्वीपाल (39) सोमवार दोपहर खेत से घर खाना खाने के लिए आ रहा था। इसी दौरान गांव के सुंदरलाल ने धारदार हथियार से पृथ्वीपाल की हत्या कर दी थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा, परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने जबर्दस्ती तहरीर में एक ही व्यक्ति का नाम लिखवाया है। सूचना पाकर सीओ मिश्रिख, एसओ व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजन तहरीर में दो नाम जोड़ने पर अड़े थे।
