ठंडी का मौसम आ गया है, अब बच्चे ज्यादा बीमार पड़ेंगे और गांवों में शहरी सुविधा भी नहीं है। ताे उसके लिए माता-पिता को ये खास ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को खाने में पौष्टिक आहार ही दें। फल और हरी सब्जियों का नियमित सेवन करवाएं। साथ ही तरल पदार्थ जैसे सूप, फलों का रस और अधिक मात्रा में पानी का सेवन भी सेहत के लिए फायदेमंद है। हाथों की सफाई भी सुरक्षा का सबसे जरूरी कदम है। अगर परिवार में किसी को संक्रमण हो तो उसे स्वयं को बच्चों से दूर रखना चाहिए। बच्चों को यह सिखाना जरूरी है कि जिन्हें खांसी हो, उनसे दूर रहें और यदि हमें भी खांसी हो तो दूसरों से दूरी बनाकर रखना चाहिए। बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण जरूरी है। बच्चों की तबीयत खराब होने पर उन्हें किसी शिशु रोग विशेषज्ञ के पास ले जाकर उपचार करवाना चाहिए।